Homeराज्यमीणा के नेतृत्व में कोट्टायम जिला सम्मानित, राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर...

मीणा के नेतृत्व में कोट्टायम जिला सम्मानित, राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर मिला सर्वश्रेष्ठ जिला चुनाव अधिकारी पुरस्कार

राकेश मीणा

*कोट्टायम | स्मार्ट हलचल| SIR-2026 (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के तहत क्षेत्र सत्यापन और बहु-स्तरीय पर्यवेक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए कोट्टायम जिले को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि मिली है। केरल के माननीय राज्यपाल द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर जिले को “सर्वश्रेष्ठ जिला चुनाव अधिकारी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।*

इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय जिला कलेक्टर एवं जिला चुनाव अधिकारी आईएएस चेतन कुमार मीणा के कुशल नेतृत्व और जिले की समर्पित चुनावी टीम को दिया जा रहा है। मीणा के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए मतदाताओं के पंजीकरण और फील्ड सत्यापन कार्य को अत्यंत पारदर्शी, प्रभावी और समयबद्ध तरीके से संपन्न किया गया।

टीमवर्क बना सफलता की सबसे बड़ी ताकत

इस सम्मान को कोट्टायम जिले की संपूर्ण चुनावी मशीनरी — बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर), सुपरवाइजर, स्वयंसेवक, फील्ड स्टाफ और अन्य टीम सदस्यों — के सामूहिक प्रयासों की मान्यता के रूप में देखा जा रहा है। सभी ने घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन, डेटा अपडेट और नागरिकों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक

अधिकारियों के अनुसार, SIR-2026 के दौरान मतदाता सूची को अधिक सटीक, पारदर्शी और भरोसेमंद बनाने के लिए तकनीक और जमीनी स्तर के सत्यापन का समन्वय किया गया। इस प्रक्रिया से न केवल फर्जी और डुप्लीकेट प्रविष्टियों को हटाया गया, बल्कि नए पात्र मतदाताओं को भी सूची में शामिल किया गया।

मीणा बोले — यह पूरी टीम की जीत

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद जिला कलेक्टर आईएएस चेतन कुमार मीणा ने कहा कि यह सम्मान किसी एक अधिकारी का नहीं, बल्कि पूरे जिले की चुनावी टीम की मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने बीएलओ, सुपरवाइजर, स्वयंसेवकों और सभी कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए इसी तरह समर्पण के साथ कार्य जारी रखा जाएगा।

जिले के लिए गौरव का क्षण

कोट्टायम जिले के लिए यह उपलब्धि गौरव और प्रेरणा का विषय बन गई है। प्रशासनिक, सामाजिक और नागरिक स्तर पर इस सम्मान को लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती और बेहतर चुनावी प्रबंधन का प्रतीक माना जा रहा है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES