ओम जैन शंभूपुरा।
स्मार्ट हलचल/मुझे 2024 ने बहुत कुछ दिया है और जो दिया है उससे मैं खुश और संतुष्ट भी हु, क्योकि हो सकता है जितना मुझे मिला उतना भी कई लोगों को ना मिला हो, बात रिश्ते कि करे तो कई लोगों का जीवन रूपी इस गाड़ी में प्रवेश हुआ, जिनको लगा कि बस हमारा सफर पूरा हुआ वो इस जीवन रूपी बस के पीछे वाली फाटक से निकल भी लिए, हमारे जीवन मे कई आएंगे और कई लोग जाएंगे भी हमें जाने वालों के लिए अफसोस करने के बजाय आने वालों का स्वागत करना चाहिए, क्योकि यह संसार जरूरत के नियम पर चलता ही जरूरत खत्म होने पर जिनको जाना होगा वो जाएंगे ही….!!
अपनी किस्मत ओर ईश्वर को बार बार कोसने के बजाय जो ईश्वर ने दिया है उसमें हमेशा खुश रहना सीखिए ओर ईश्वर का धन्यवाद कीजिए ताकि वो आपके जीवन मे ओर खुशियां भरे, हमेशा अपने परिवार के साथ रहे उन्हें खुश रखे क्योकि दुनिया को खुश आप चाहकर भी नही कर सकते, परिवार खुश है तो समझ जाइये सारी दुनिया खुश, क्योकि आपका परिवार ही आपकी सच्ची दुनिया है, बाकि दिखावे के रिश्ते तो कई आएंगे कई जाएंगे लेकिन सच्चा रिश्ता वही जो आपका हर परिस्थिति में साथ देता है और वो सिर्फ अपना परिवार ही होता है।
नए वर्ष में भी दुआ करूँगा आपको बीते वर्ष से ओर अधिक खुशिया मिले, अच्छे और सच्चे लोगों का साथ मिले, जीवन मे नई उचाइयां मिले।
हमे बीते हुए कल या साल का अफसोस ना करके आने वाले समय ओर साल का स्वागत करना है ताकि हम नए हौंसलो की उड़ान भर सके।


