शाहपुरा । मूलचंद पेसवानी
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे में सोमवार देर रात प्रेम प्रसंग को लेकर हुई फायरिंग की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। त्रिमूर्ति चैराहे पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक अधेड़ व्यक्ति पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि फायरिंग की यह घटना अधेड़ के बेटे के प्रेम प्रसंग से जुड़ी पुरानी रंजिश का नतीजा है।
घायल अधेड़ सलीम खान (42) को पहले शाहपुरा के जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उन्हें भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रैफर किया गया। फिलहाल उनका उपचार जारी है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे कस्बे में नाकाबंदी कर दी गई।
एएसपी राजेश आर्य ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे सलीम खान भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज सुगंधी के साथ बातचीत करते हुए अपने घर लौट रहे थे। तभी त्रिमूर्ति सर्किल के पास अचानक बाइक सवार युवकों ने उन पर फायर कर दिया। गोली लगने से सलीम खान वहीं गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। रात को व मंगलवार सुबह पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली । प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फायरिंग की जड़ में सलीम खान के बेटे का एक लड़की से प्रेम प्रसंग है, जो उसी के समाज से संबंधित है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले लड़की के परिजन शाहपुरा आए थे और उन्होंने सलीम के परिवार को धमकाने की कोशिश भी की थी। सूत्रों के अनुसार, लड़की अब भी सलीम खान के बेटे के साथ रहने पर अड़ी हुई है, जिससे दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया था। मंगलवार सुबह शाहपुरा पुलिस ने इस फायरिंग मामले में चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। इस मामले को लेकर कुछ स्थानों पर दबिश दी है। पुलिस ने घायल सलीम खान के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सुरेशचंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार इस मामले की तहकीकात कर रही है।
पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है, इसलिए हर पहलू को सावधानीपूर्वक जांचा जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम आधुनिक तकनीकी साधनों की मदद से सबूत जुटा रही है, ताकि हमलावरों तक जल्द पहुंचा जा सके। इस घटना के बाद शाहपुरा कस्बे में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने रातभर सोशल मीडिया पर फायरिंग की चर्चा की, वहीं पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। कस्बे में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि वारदात में कौन-कौन शामिल था और किसने फायर किया। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि यह हमला प्रेम प्रसंग से उपजी पुरानी रंजिश का परिणाम है। फायरिंग जैसी गंभीर घटना ने शाहपुरा की शांति भंग कर दी है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


