मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे के अम्बेडकर कॉलोनी में स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में सोमवार को आठवीं क्लास की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया।समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्या वन्दना कौशिक ने की।मुख्य अतिथि जिलापरिषद सदस्य जसवन्त सिंह पुरावत,उप सरपंच राजूसिंह चौहान,पंचायत समिति प्रकाश चन्द्र मारू,विशिष्ट अतिथि भैरूलाल सोमानी,बलवन्त सिंह पुरावत थे।प्रधानाचार्या ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।छात्राओं ने देश भक्ति गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।सोमानी ने अपने स्वर्गीय बेटे संजय कुमार की स्मृति में विद्यालय को 4 टेबल भेंट की व 11000 रुपए की कीमत के छत के पंखे देने की घोषणा की।स्कूल प्रबंधन ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधव कर स्वागत किया।स्कूल के पूर्व अध्यापक सत्यप्रकाश डाड
को माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर विदाई दी।स्थानीय अध्यापक कुन्दन कुमार बाछड़ा ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।मंच का संचालन अध्यापिका मधु खटीक ने किया।