भीलवाड़ा । नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान की तैयारी हेतु रिव्यू बैठक का आयोजन किया गया । आगामी स्वतंत्रता दिवस से पूर्व शहर में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान के तहत प्रथम चरण में 2 अगस्त से 7 अगस्त तक शहर के विद्यालयों की दीवारों और बोर्ड को तिरंगा थीम के अनुसार सजावट करना, सरकारी भवनों एवं शैक्षणिक संस्थानों में प्रदर्शनियों का आयोजन करना, तिरंगा राखी बनाने की कार्यशालाएं एवं प्रतियोगिताएं आयोजित करना, स्कूल कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करने के कार्यक्रम मेरा शहर स्वच्छ शहर मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी विषय पर जागरूकता अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।अभियान के द्वितीय चरण में 9 अगस्त से 12 अगस्त तक स्वयं सहायता समूह की सहभागिता से तिरंगा मेला और तिरंगा संगीत कार्यक्रम का आयोजन शहर के मुख्य स्थान पर किया जाएगा। अभियान के तृतीय चरण में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सर्वश्रेष्ठ रंगोली चित्रकार, स्वच्छ जल निकाय, स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ बाजार, स्वच्छ पर्यटन स्थल, स्वच्छ विद्यालय हेतु सर्वश्रेष्ठ आने वालों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसी के साथ प्रत्येक वार्ड के एक सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता वाले मकान मालिक को निगम द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा एवं शहर के 15 कचरा स्टैंड पर दिन में कचरा नहीं डाला जाए इस हेतु कार्मिकों की नियुक्ति की जाएगी।