काछोला। सरथला ग्राम पंचायत में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से किसानो की उम्मीद पर पानी फेर दिया है। लगातार हो रही बारिश से उड़द मूंग मक्का व मूंगफली की फसले जल भराव से लगभग नष्ट हो गई है। अधिकतर बारिश से खेतों ने तालाब का रूप ले लिया है। जीएसएस अध्यक्ष राधेश्याम कंजर ने बताया कि ग्राम पंचायत सरथला के सैकड़ो गांव में किसान अपने त्यौहार व दीपावली में शादी विवाह को देखते हुए अपनी उपज को तैयार करके मंडी में ले जाने का सपना सपना ही रह गया है। किसान कैलाश बेरवा ने बताया कि दीपावली के बाद बेटी के हाथ पीले करने थे लेकिन उड़द मक्का हुए मूंगफली की फसल नष्ट होने से सब अरमानों पर पानी फिर गया है अब किसान कुछ भी करने की स्थिति में नहीं रहा। फासले पकाने के साथ कई अरमान सजोए बैठे थे। नहीं वाहन खरीदने, बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने, अरमान से जुड़े बैठे थे लेकिन सारे अरमान मिटियामेट हो गए। किसान श्यामलाल गुर्जर ने बताया कि अतिवृष्टि से हुई फसलों के खराबे का किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए। जिस किसान को राहत मिल सके ।