शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा के समाजसेवी व व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष लालूराम जागेटिया के बड़े भाई रामगोपाल जागेटिया की आज अंत्येष्टि फुलिया गेट मोक्ष धाम में हुई। उनकी तीनों पुत्रियों ने उनको कंधा देकर नया बाजार स्थित आवास से अंतिम विदाई दी। वो 88 वर्ष के थे। जागेटिया के निधन से शाहपुरा में शोक की लहर छा गयी है। अंतिम संस्कार में भीलवाड़ा के सांसद सुभाष बहेड़िया सहित शाहपुरा के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
रामगोपाल जागेटिया पिछले कुछ दिनों से जयपुर में उपचार करा रहे थे। घर पर ही गिरने से उनका उपचार चल रहा था। बुधवार को जयपुर में उनका निधन हो गया था। आज नया बाजार स्थित निवास से अंतिम यात्रा प्रारम्भ हुई व फुलिया गेट मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार किया गया।
रामगोपाल जागेटिया की तीनों पुत्रियों प्रतिभा, प्रीति व सीमा ने अपने पिता की अर्थी को कंधा देकर अपनी भावनाओं का इजहार किया कि पुत्र व पुत्री समान है।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |