महावीर मूंडली
स्मार्ट हलचल/मांगरोल उप ज़िला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी का पदभार ग्रहण करने के बाद आज डॉ सौभागमल मीना ने चिकित्सालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों की मीटिंग का आयोजन किया ,जिसमें पीएमओ डॉ मीना द्वारा समस्त स्टाफ़ को अस्पताल में आने वाले मरीज़ों को अच्छे से अच्छा व्यवहार करके उपचार करने की नसीहत दी।उन्होंने बताया कि चिकित्सालय के समस्त स्टाफ़ यदि अपना अपना कार्य अच्छी लग्न और सेवाभाव से करेंगे तो यहाँ आने वाले समस्त रोगी और उनके परिजन हमेशा स्टाफ़ के आभारी रहेंगे और चिकित्सालय की दिन प्रतिदिन प्रगति होगी।उन्होंने समस्त स्टाफ को मिलजुलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।
उप ज़िला अस्पताल मांगरोल के बेहतर संचालन के लिए आज पीएमओ डॉ सोभाग मीना द्वारा आदेश निकाल कर डॉ शकील अहमद वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और डॉ रामबुद्धेश कनिष्ठ विशेषज्ञ शिशु रोग को डिप्टी कंट्रोलर नियुक्त किया ।
डॉ मीना ने सभी स्टाफ़ से अपील करी कि चिकित्सालय को अपना समझकर हमेशा इसकी उन्नति का पर्यास करना है और अस्पताल की साफ़ सफ़ाई चाक चौकन्ध रखनी है ।उन्होंने सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समय पर रिपोर्टिंग करने को कहा ।साथ ही उन्होंने आने वाले बारिश के मौसम में डेंगू और मलेरिया के नियंत्रण के लिए भरसक पर्यास करने का आदेश दिया ।मीटिंग में चिकित्सालय के समस्त चिकित्सा अधिकारी ,नर्सिंग अधिकारी ,लैब स्टाफ़ ,एक्स रे स्टाफ़ ,कार्यालय स्टाफ़ और कंप्यूटर ऑपरेटर ने भाग लिया ।