स्मार्ट हलचल |चौमहला|नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़ ने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना और जनता की समस्याओं को दूर करने के साथ ही बेहतर पुलिस सेवा देने की मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी तथा नशे के कारोबार पर लगाम लगाई जाएगी।जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शनिवार को गंगधार थाने का दौरा किया , यहां पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया,थाना परिसर में आयोजित सीएलजी व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक में कहा बेहतर पुलिस सेवा दी जाएगी अपराधियों, नशे के कारोबार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी साथ ही नशे के कारोबारियों को संरक्षण सहयोग करने वालो के खिलाफ भी कार्यवाही होगी,आम लोगों को भय मुक्त वातावरण देने का प्रयास किया जाएगा साथ ही उन्होंने क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाने के लिए पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाने सभी को आपसी प्रेम भाईचारे से रहने की अपील की गई ।
बैठक में व्यापार संघ ने चौमहला कस्बे में ट्रैफिक गार्ड लगाने की मांग की है। बैठक का संचालन कुमोद शर्मा प्रधानाध्यपक ने किया।
पुलिस अधीक्षक के प्रथम बार आवागमन पर भाजपा मंडल, कांग्रेस कमेटी,व्यापार संघ,ग्राम पंचायत चौमहला,गंगधार,अंजुमन कमेटी गंगधार,चौमहला, शिव मंडल,जैन सोशल ग्रुप,प्रयास ग्रुप द्वारा साफा बांधकर शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक गायरी,व्यापार संघ अध्यक्ष मनोहर ओसवाल, व्यापार महासंघ संयोजक दिलीप जैन,रेडिमेड व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र कालरा,होटल व्यवसाय संघ अध्यक्ष राजेश जैन,किराना व्यापार संघ जिला संरक्षक हंसराज जैन,खाद बीज व्यापार संघ अध्यक्ष शरद अग्रवाल,इलेक्ट्रॉनिक व्यापार संघ अध्यक्ष किशोर गुप्ता,मोबाइल व्यवसाय संघ अध्यक्ष किशोर विश्वकर्मा,सरपंच प्रतिनिधि अशोक भंडारी,गंगधार सरपंच प्रतिनिधि कालुसिंह,अंजुमन कमेटी सदर अमजद खान,गंगधार सदर सलीम खान,पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम जैन,शिव मंडल अध्यक्ष कान्हा राठौर,विष्णु पोरवाल,राजेश जैन,धमेंद्र जैन,दिलीप मोरी,कौशल शर्मा,दशरथ नंदन पांडे,मनीष मिश्रा,संजय जैन,भव्य गुप्ता,नरेंद्र सिंह झाला,गुणमाला पिछोलिया,पिंकी डोसी,खुशबू संचेती सहित गंगधार चौमहला के सीएलजी सदस्य,व्यापारी,गणमान्य नागरिक मौजूद रहे