घोडी दाना पर दाव लगा जुआ खेलते 8 गिरफ्तार,दो लाख से अधिक राशि जब्त
महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल/मंडफिया थाना पुलिस ने कस्बे में एक धर्मशाला में सामुहिक रूप से एकत्रित होकर घोडी दाना पर दाव लगा जुआ खेलते आठ लोगो को गिरफतार कर 2 लाख 13 हजार 930 रूपये की सट्टा राशि जब्त की हैं। गिरफ्तार आरोपी उदयपुर, नीमच व निम्बाहेड़ा के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मंडफिया थानाधिकारी शीतल गुर्जर उ.नि. मय जाप्ता द्वारा रात्रि मे गश्त की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबीर की सुचना पर टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते गडरीया श्याम मंदिर के पास बनी धर्मशाला में दबिश दी गई। जहां आठ व्यक्ति घोडी दाना पर दाव लगा जुआ/सट्टा खेलते हुए मिले, जिनको गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दाव पर लगाई गई राशि 2 लाख 13 हजार 930 रूपये व 4 घोडी दाना जब्त किये गये। पुलिस ने निम्बाहेड़ा के कासोद दरवाजा निवासी 55 वर्षीय जगदीश पुत्र नंदलाल सोनी, उदयपुर के छब्बिलिया भैरु मुखर्जी चौक उदयपुर थाना धानमंडी निवासी शाब्बीर हुसैन पुत्र गुलाम हुसैन निहारगर,निम्बाहेड़ा शास्त्री कॉलोनी निवासी साजिद खॉन पुत्र सलीम खॉन पठान, निम्बाहेड़ा कच्ची बस्ती निवासी नदीम मेव पुत्र जुल्फीकार मेव, प्रतापगढ़ के नई आबादी अम्बेडकर चौराया निवासी रणजीत पुत्र बाबूलाल हरिजन,मध्यप्रदेश के नीमच जिले के बराडा थाना जावद निवासी जगदीश पुत्र बगदीराम माली,उदयपुर के गोरधन विलास सेक्टर नम्बर 14 निवासी शराफत पुत्र दिलावर एवं उदयपुर के रामपुरा चौराया थाना नाई निवासी शुभम पुत्र राजू खटीक को धारा 13 आरपीजीओ के तहत गिरफ्तार किया गया।