भेरूलाल गर्ग
मांडल। उपखंड क्षेत्र के भादू पंचायत में विद्युत विभाग की लापरवाही से भादू में बड़ा हादसा हो सकता है। डालचंद मुंदड़ा के मकान के पास पहले एक लोहे का विद्युत पोल लगा हुआ था जो छे महिने पहले जंग लगने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। जहा पर विद्युत विभाग ने दूसरा सीमेंट का पोल तो लगा दिया लेकिन टूटा हुआ लोहे का पोल वहा से नहीं हटाया। अब लोहे का पोल छे महीने से हवा में झूल रहा है। बबलू मूंदड़ा ने कितनी ही बार विद्युत विभाग को अवगत कराया, विद्युत विभाग टूटा हुए पोल को हटाने के बजाय दूसरे पोल से रस्सी से बांध दिया गया। लेकिन क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को नहीं हटाया। शिव शर्मा बताते हैं कि कितनी बार ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। लेकिन टूटा हुआ पोल अभी तक नहीं हटाया। कभी भी लोहे का पोल पड़ सकता है । विद्युत विभाग के कर्मचारी क्षतिग्रस्त पोल हटाने के बजाय दूसरे पोल से रस्सी से बांध दिया। हवा आने से कभी भी विद्युत पोल पड़ सकता है। इसी मोहल्ले में दो जगह क्षतिग्रस्त हो रहे हैं विद्युत पोल। विद्युत विभाग के अधिकारी को कितनी बार फोन किया लेकिन फोन तक रिसीव नहीं कर रहे है। हवा में झूलती विद्युत विभाग की लापरवाही कभी भी हो सकता है भादू में गंभीर हादसा।