भाभी को ब्लेकमेल कर दुराचार करने व अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने के आरोपी देवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने कई दिनो तक किया था दुराचार, कोर्ट ने भेजा जेल
शिवप्रकाश चौधरी
स्मार्ट हलचल,केकड़ी। शहर थाना पुलिस ने भाभी का अश्लील वीडियो बनाकर दुराचार करने तथा ब्लेकमेल करते हुए अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने के आरोपी देवर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी रावजीर सिंह ने बताया कि केकडी सिटी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के परिजनो ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिस पर पुलिस ने महिला को दस्तयाब कर महिला के बयान दर्ज किए। महिला ने अपने बयानो में बताया कि उसकी शादी में बचपन में ही हो गयी थी तथा गौने के बाद वर्ष 2016 में वह अपने ससुराल आने लगी। ससुराल आने के दौरान रिश्ते में देवर लगने वाले पास ही घर में रहने वाले पडोसी आशिक ने उसके साथ हंसी मजाक करते हुए छेडछाड करना शुरू कर दिया। एक दिन आरोपी ने उसे अकेली पाकर उसकी अश्लील फोटो खींच जिसके बाद वह उसे ब्लेकमेल करने लगा तथा अश्लील फोटो को वायल करने की धमकी देता।
आरोपी ने उसे ब्लेकमेल करते हुए उसके साथ अश्ली हरकते करना शुरू कर दिया। मामले में उसके पति को शक हुआ तो पति पत्नि के बीच मनमुटाव रहने लगा। मनमुटाव के बाद पति ने उसे पीहर छोड़ दिया। पीडिता ने अपने बयान में बताया कि ज बवह पीहर रहने लगी तो इस दौरान आरोपी उसके पीहर आया तथा उसे जंगल में बुलाकर दुराचार किया। आरोपी आशिक ने कुछ समय पहले उसे कार में बैठाकर जयपुर ले गया, जहां उसने खाली स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवाए तथा वापस गांव छोड़ दिया जिसके बाद एक माह बाद फिर वापस जयपुर ले गया, जहां हाईकोर्ट में बयान करवाए कि मुझे मेरे घरवालों तथा ससुराल वालों से जानमाल का खतरा है।
ब्लेकमेल कर आरोपी ने बनाए अप्राकृतिक सम्बन्ध-
पीडिता ने अपने बयान में बताया कि गत 17 मार्च 2023 को आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी तथा उसे जबरन बाइक पर बैठाकर अपने साथ जयपुर ले गया, जहां पर आरोपी ने एक किराये का कमरा लेकर उसे वहां रखा तथा रोजाना उसके साथ दुराचार करने लगा। पीडिता ने बयान में बताया कि आरोपी ने उसके साथ विभिन्न तरीकों से अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। पीडिता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी टोडारायसिंह जिला टोंक निवासी आशिक पुत्र इकराम मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया जिसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए है।