कोटा: कोटा शहर जिला के रानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है। अवैध संबंधों की भनक लगने पर प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला के देवर की नृशंस हत्या कर दी। यह वारदात कोटा जिले के डोळ्या गांव की है। पुलिस ने जंगल से मृतक के शव को बरामद कर लिया। शुरूआती जांच पड़ताल में सामने है कि गांव के ही रहने वाले हेमराज और उसके दोस्त बबलू ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। दोनों की पुलिस तलाश कर रही है।
पड़ोसी से अवैध संबंध का आरोप
रानपुर थाने के क्षेत्राधिकारी रामविलास ने बताया कि महिला के अपने पड़ोस में रहने वाले हेमराज भील के साथ कथित तौर पर अवैध संबंध थे। हेमराज पर ही अपने साथी बबलू भील की मदद से भंवरलाल की हत्या करने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि भंवरलाल को कुछ सप्ताह पहले ही इस संबंध की भनक लगी और उसने दोनों से इसे खत्म करने को कहा। भंवरलाल ने बृहस्पतिवार को हेमराज को देखा और उसे अपनी भाभी से फिर से दूर रहने को कहा। इस पर दोनों के बीच हाथापाई हुई और हेमराज ने बबलू की मदद से भंवरलाल को पत्थरों और डंडों से कथित तौर पर पीटा।
डोळ्या गांव निवासी भंवरलाल भील गांव के पास के जंगल में गोंद तोड़ने के लिए गया था जो वापस अपने घर नहीं आया। परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो घर से करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर दूर जंगल में भंवरलाल भील मृत पड़ा मिला। जिसके पैर बेल्ट से बंधे हुए थे। हत्या डंडे से हमला करके की गई थी। जंगल में मृतक का शव पत्थर की दीवार के सहारे पड़ा हुआ मिला था। मृतक भंवरलाल का मोबाइल भी गायब मिला। वर्तमान में भंवरलाल अपनी भाभी के साथ रह रहा था। भाई किसी केस में जेल में बंद है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसके बाद वे दोनों मौके से भाग गए और बाद में भंवरलाल का शव बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि भंवरलाल के चाचा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हेमराज और बबलू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू की। पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।