भेरूलाल गर्ग
मांडल। भादु में तीन-चार दिन से पैंथर घूम रहा है जिससे लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम ने पैंथर को पकड़ने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जिससे ग्रामीणों के नाराजी है । पराक्रम सिंह का पालतू कुत्ता उसके खेत पर था और पराक्रम सिंह कुत्ते को खाना खिलाने के लिए गए तो कुत्ता मरा हुआ पड़ा था। पराक्रम सिंह ने 20 फीट दुर से पैंथर को देखा और डर कर खेत पर बने कमरे मे चले गए। चावंड सिंह के खेत मे सिजारी भेरू भील के बछड़े को भी पैंथर ने शिकार बना दिया। भादु मे मसाना के पास गेगास रोड पर भी बछड़े को शिकार बना दिया। श्याम लाल गाडरी ने भी भाहले मे पैंथर को देखा था। वन विभाग को सूचना देने के उपरांत भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई ग्रामीणों में डर है। पैंथर के डर से खेत पर जाना भी छोड़ ग्रामीणों ने छोड़ दिया है ।