धनराज भंडारी
सुनेल 9 सितंबर
स्मार्ट हलचल/झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बेँ में गुर्जर समाज ने भादवी छठ के पावन पर्व के उपलक्ष में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. वहीं किशन पुरिया देवनारायण मंदिर पर महाआरती की गई और महाप्रसाद का वितरण किया गया।
शोभायात्रा और चल समारोह शहर के देवनारायण मंदिर से
प्रारंभ हुई। भगवान देवनारायण की सामूहिक पूजा-अर्चना के बाद प्रारंभ हुई शोभायात्रा में 4 बगड़ावत रूपी 4 अश्व सवार धर्मध्वजा हाथ में थामे चल रहे थे।
इस दौरान डीजे की धुन और भगवान देवनारायण की जयकारों के साथ भगवान देवनारायण के भजनों पर की ढोल नगाड़ो के साथ पुरुष महिलाएं युवक युवतिया नाचते गाते चल रहे थे.
सुसज्जित रथ में सवार भगवान देवनारायण की प्रतिमा के साथ गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ हुई। यह शोभायात्रा शिवबर्डी चौक राम मंदिर चौक, छत्री चौक,हनुमान बगीची ग्राम पंचायत चौक होती हुई भगवान देवनारायण मंदिर पर जाकर संपन्न हुई।
कस्बे वासियों ने देवनारायण भगवान की प्रतिमा एवम शोभायात्रा में शामिल लोगों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया गया।एवं वही दुसरी और शोभायात्रा का कस्बे में जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने जगह-जगह स्टॉल लगाकर स्वागत किया। शोभायात्रा में शामिल लोगों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान सुनेल पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनी रही इसलिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गया. शोभा यात्रा के साथ कई पुलिस जवान डयूटी पर तैनात थे.