गुरला । नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला देव मगरी देव नारायण भगवान के भादवा महिने में अखंड ज्योत चलाईं जाती है गुरूवार को देवनारायण का जुलूस निकाला गया । गुरला स्थित देवनारायण भगवान के हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी भव्य जुलूस में शामिल पुरूष और महिलाओं ने डीजे पर गाते नाचते हुए पुरे गाँव में हर चौराहे पर नाचते हुए जुलूस निकाला और देवनारायण भगवान की सेवा व तस्वीर को घोड़े पर सवार होकर लोग गुलाल व पुष्प वर्षा करते हुए चल रहे थे । जुलूस देवनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टेंड स्थित शिव मंदिर बड़ा मंदिर जेन मंदिर सहकारी समिति रामदेव मंदिर से होकर फिर से देवनारायण मन्दिर तक पहुंचा और देवनारायण मन्दिर पर रात्रि को बगड़ावत कार्यक्रम का आयोजन हुआ ओर शुक्रवार सुबह गुरलाँ के स्कूल के बच्चों को भोजन भी कराया जाएगा।