जे पी शर्मा
बनेङा- उपखण्ङ सर्किल के ङाबला ग्रांम पंचायत मुख्यालय पर शनिवार को देवनायण के स्थानक एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया
इससे पुर्व शुक्रवार रात्रि को मंदिर शोभायात्रा निकाली गई जो कि गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए पुन मंदिर पर पहुंच कर के सम्पन्न हुई देवनायण मंदिर परिसर में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया 9 जनवरी को आयोजित मैले में भाग लेने के लिए गांव के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों ने देव दरबार के दर्शन के पश्चात मेला परिसर में लगी दुकानों पर अपनी जरूरत के सामानों की खरीददारी करने के चाट मिठाईयों का लुफ्त उठाया वही नव युवक युवतियों व बालक बालिकाओं ने ङोलर चकरी झुले जुलने का लुफ्त उठाया