Homeभीलवाड़ाभगवानपुरा में अंबेडकर सामुदायिक भवन की चारदीवार तोड़कर भूमाफियाओं द्वारा कब्जे का...

भगवानपुरा में अंबेडकर सामुदायिक भवन की चारदीवार तोड़कर भूमाफियाओं द्वारा कब्जे का प्रयास, दलित संगठनों में आक्रोश कार्यवाही की मांग, कार्यवाही नही हुई तो होगा आंदोलन

सुरेश चंद्र मेघवंशी

मांडल । भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र के भगवानपुरा गांव में अंबेडकर सामुदायिक भवन की चारदीवारी तोड़े जाने को लेकर माहौल गर्मा गया है । भगवानपुरा बस स्टैंड पर करीब 7 वर्ष पूर्व बने अंबेडकर सामुदायिक भवन की चारदीवारी को अवैध भूमाफियाओं द्वारा तोड़कर कब्जे व अवैध निर्माण का प्रयास किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता भंवर मेघवंशी व समाजसेवी पुष्कर खटीक भगवानपुरा सहित विभिन्न दलित संगठनों ने मौके पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। संगठनों का आरोप है कि मामले की सूचना पहले ही प्रशासन को दी जा चुकी है, इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सामाजिक संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही अवैध निर्माण रोका नहीं गया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। फिलहाल प्रशासन की भूमिका को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी बनी हुई है।
यह है मामला _ भगवानपुरा के मुख्य बस स्टैंड पर करीब 8 वर्ष पूर्व सरकार द्वारा अंबेडकर समुदायाइक भवन का निर्माण करवाया गया था वहीं सामुदायिक परिसर में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति भी लगी हुई है, कुछ दिन पूर्व असमाजिक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ करते हुए खंडित कर दिया था। अब कुछ दिनों पूर्व भूमाफियों द्वारा सामुदायिक भवन की चारदीवारी की तोड़ दिया ओर अवैध कब्जा करते हुए दुकानों का निर्माण शुरू कर दिया। जिससे दलित आदिवासी संगठनों में रोष जताया है अगर माफिया पर करवाई नहीं की तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा।

IMG 20251225 WA0110

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES