(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर|स्मार्ट हलचल| भगेला गांव की होनहार बालिका ललिता गुलेरिया ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बॉक्सिंग के खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है।
भरतपुर में दिनांक 1 से 5 दिसंबर तक आयोजित हुई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ललिता ने यह महत्वपूर्ण जीत हासिल की। उनकी यह उपलब्धि कोई नई नहीं है; वह पहले भी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप, एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप (थाईलैंड, 2020), और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जैसी कई प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं।
द्रोणाचार्य अवार्डी चीफ कोच अनूप कुमार बघेला ने ललिता की इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की महिला बॉक्सर लगातार आगे आ रही हैं, जो कि अत्यंत हर्ष का विषय है।
वर्तमान में, ललिता सीनियर नेशनल कोचिंग कैंप, पटियाला में प्रशिक्षण ले रही हैं।
इसी तरह, द्रोणाचार्य बॉक्सिंग एकेडमी की गगोर निवासी निकिता भी उल्लेखनीय प्रदर्शन कर चुकी हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी गेम्स और सीनियर नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर अब इंडियन रेलवे के लिए खेलना शुरू कर दिया है।
इन बालिकाओं की शानदार उपलब्धियों पर पूरे क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है और उन्हें क्षेत्र का गौरव माना जा रहा है।


