Homeभीलवाड़ासंभाग स्तर की बैठक में भाग लेने पहुंचे भीलवाड़ा विधायक कोठारी

संभाग स्तर की बैठक में भाग लेने पहुंचे भीलवाड़ा विधायक कोठारी

भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में भाग लिया। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा संभाग स्तर की बैठक में अजमेर संभाग के मंत्रीगण एवं विधायकों के साथ बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा आगामी विकास कार्यों की रूपरेखा पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बजट के माध्यम से राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बजट में की गई हर घोषणा का जमीन पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, जिससे जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि विकसित राजस्थान-2047 की लक्ष्य प्राप्ति के लिए बजटीय घोषणाओं को सही समय पर और प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है।सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर अजमेर संभाग के विधायकों के साथ बजट वर्ष 2024-25 में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विधायक अपने जिले में प्रशासन के साथ मिलकर लगातार बैठकें लें, ताकि बजटीय घोषणाओं की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि इन घोषणाओं की क्रियान्विति में संसाधनों की किसी भी स्तर पर कमी नहीं आने दी जाएगी। संभाग के विधायकों ने जिलों के पुनर्गठन के निर्णय पर मुख्यमंत्री को बधाई दी। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री कन्हैया लाल, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार सहित अजमेर संभाग से आने वाले विधायकगण उपस्थित रहे।

पंकज आडवाणी
मीडिया प्रभारी
9001999191

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES