Homeभीलवाड़ाभगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रक्तदान शिविर...

भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, शिविर में 72 यूनिटरक्त यूनिट संग्रह हुआ

रोहित सोनी

आसींद :- चैनपुरा पंचायत के सुराज गांव में अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुराज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान रामस्नेही हॉस्पिटल भीलवाड़ा के टीम द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में 72 रक्तदाताओ ने अपना योगदान दिया जिनसे 72 रक्त यूनिट संग्रह किया गया। रक्तदाता ने बताया ने कि ऐसे कार्यों से अन्य लोग भी सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान होता है। आपके रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान करने वाले युवाओं व महिलाओं का उत्साह बढ़ाकर उन्हें प्रशंसा पत्र भी बांटे। सुराज गांव के युवाओं ने कहा कि हमारे गांव में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ इसमे हमारे आसपास के युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। हमको प्रण लेना चाहिए कि रक्त की कमी के चलते देश में किसी की जान नहीं जाएगी। आज हमारे देश में स्वैच्छिक रक्तदान करने की परंपरा कम है, उसे हम सबको मिलकर बढ़ाना होगा। इस मौके पर करेड़ा, कटार,किडीमाल,चैनपुरा पंचायत के युवा सहित आसपास के ग्रामीण पहुंच कर रक्तदान शिविर में भाग लिया और रक्त संग्रह किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES