करेड़ा। राजेश कोठारी
कस्बे में शीतला सप्तमी पर्व पर भगवान के साथ भक्तों ने जमकर होली खेली। अष्टभुजा नाथ मित्र मंडल द्वारा फाग महोत्सव के तहत कस्बे के सभी मंदिरों के बैवाण के साथ बड़ा मंदिर से फाग का जूलूस निकाला गया । जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान के साथ जमकर अबीर खेली और जमकर नाचते गाते चल रहे थे।जो कस्बे के गढ चौक,माली मोहल्ला, आचार्य मोहल्ला,श्री राम मंदिर, चावड़ा चौक,शनि मंदिर,बस स्टैंड, हनुमान दरवाजा होते हुए पुनः मंदिर पहुंचा जहां महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से थानाधिकारी पूरण मल मय जाप्ता के साथ निगरानी रखे हुए थे ।