Homeभीलवाड़ाभगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती हर्षोल्लास से मनाई — मेवाड़ा समाज ने दो...

भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती हर्षोल्लास से मनाई — मेवाड़ा समाज ने दो संरक्षकों को समाज रत्न व 50 प्रतिभाओं का किया सम्मान

शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धा की भीड़, शिक्षा व सामाजिक जागरूकता पर दिया बल

माण्डलगढ़, स्मार्ट हलचल। जोगणिया माता मंदिर परिसर में बुधवार को मेवाड़ा (कलाल) समाज द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर समाजजनों ने सजे-धजे वस्त्रों में बैंड-बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसमें युवा-युवतियों ने नृत्य करते हुए उत्सव का आनंद लिया।

शोभायात्रा का शुभारंभ मेवाड़ा समाज धर्मशाला, जोगणिया माता जी परिसर से हुआ जो मंदिर होते हुए रामलीला मैदान पहुंची, जहां जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सत्यनारायण जोशी (अध्यक्ष, जोगणिया माता शक्तिपीठ), समाज अध्यक्ष कन्हैयालाल मेवाड़ा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर जोशी ने कहा कि “किसी भी समाज की प्रगति के लिए शिक्षा सबसे अहम है। जब समाज शिक्षित होगा, तब हर दिशा में विकास स्वतः होगा।” उन्होंने सम्मानित प्रतिभाओं को बधाई देते हुए उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज का गौरव बढ़ाने का आह्वान किया।

समारोह में समाज के दो वरिष्ठ संरक्षकों — देवीलाल मेवाड़ा (भोपतपुरा)उदयलाल मेवाड़ा (टहला) को “समाज रत्न सम्मान” प्रदान किया गया। साथ ही समाज की 50 से अधिक मेधावी प्रतिभाओं को भी मंच पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में समाज के संरक्षक नन्दलाल मेवाड़ा (लाडपुरा), गोपाललाल मेवाड़ा (बिजौलिया), सत्यनारायण मेवाड़ा (बिजौलिया), पूर्व अध्यक्ष जदावचन्द्र मेवाड़ा (होड़ा), घीसालाल मेवाड़ा (देदिया), अध्यक्ष कन्हैयालाल मेवाड़ा (धारला), उपाध्यक्ष सत्यनारायण मेवाड़ा (टहला), कोषाध्यक्ष ललित मेवाड़ा (माण्डलगढ़), सचिव कमलेश मेवाड़ा (धामंचा) सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

समाज के वक्ताओं ने समारोह में शिक्षा, एकता, नशा मुक्ति और कुरीतियों के उन्मूलन पर बल दिया। समारोह में दूर-दराज़ क्षेत्रों — उपरमाल, खेराड़, आंतरी, धारला, बिजौलिया, बेगूं, बस्सी, महुआ, बीगोद सहित अनेक स्थानों से बड़ी संख्या में समाजजन पहुंचे।

कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज कुमार मेवाड़ा (पूर्व सचिव, गोपालपुरा) ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES