Homeभीलवाड़ाभगवान झूलेलाल का अवतरण, भीलवाड़ा में धूमधाम से मनेगा चेटीचंड महापर्व

भगवान झूलेलाल का अवतरण, भीलवाड़ा में धूमधाम से मनेगा चेटीचंड महापर्व

भीलवाड़ा । शहर का सिंधी समुदाय अपने आराध्यदेव भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 29 और 30 मार्च को चेटीचंड महापर्व-2024 को श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाएगा। इस अवसर पर दो दिवसीय भव्य आयोजन की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं।

संयोजन बैठक में बनी आयोजन की रूपरेखा

इस महापर्व के सफल आयोजन के लिए नाथद्वारा सराय झूलेलाल कॉलोनी स्थित दादा हेमराजमल भगत झूलेलाल मंदिर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिंधी सेंट्रल पंचायत, झूलेलाल मित्र मंडल और पूज्य दादा साहेब हेमराजमल सेवा समिति के पदाधिकारी व गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेशचंद्र सभनानी ने की, जबकि संयोजन भगत मंघाराम के मार्गदर्शन में किया गया।

धार्मिक अनुष्ठानों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

बैठक में मूलचंद बहरवानी ने जानकारी दी कि महापर्व के तहत विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से सामूहिक यज्ञोपवीत और मुंडन संस्कार, भजन-संगत, बहराणा साहेब की स्थापना, गैर-नृत्य, छेज, पुष्पवर्षा, ध्वजारोहण और भगवान झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा शामिल हैं। विशेष रूप से शोभायात्रा के दौरान भगवान झूलेलाल की सजीव झांकी, सजे-धजे रथ, ढोल-नगाड़े और भक्तों का उल्लासमय जनसैलाब आकर्षण का केंद्र रहेगा। श्रद्धालु इस पावन अवसर पर सिंधी संस्कृति की झलक प्रस्तुत करेंगे।

समाजजनों का योगदान और भागीदारी

बैठक में समाज के प्रमुख सेवाधारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसमें हीरालाल गुरनानी, गोर्धनदास जेठानी, हेमनदास भोजवानी, हरीश मानवानी, वीरूमल पुरसानी, कैलाश कृपलानी, रामचंद्र खोतानी, हरीश सखरानी, महेश खोतानी और राजेश माखीजा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने आयोजन को भव्य रूप देने के लिए अपने विचार व्यक्त किए।

इसके अलावा चेलाराम लखवानी, परमानंद गुरनानी, सुरेश लोंगवानी, मनोहर लालवानी, चीजन दास फतनानी, नानकराम गुरनानी, पुरुषोत्तम परियानी, गुलशनकुमार विधानी, जितेंद्र रंगलानी, ओम गुलाबानी, जितेंद्र मोटवानी, लखन मूलचंदानी, राजकुमार ठारवानी सहित बड़ी संख्या में सेवाधारी और समाजजन भी इस बैठक में उपस्थित रहे।

सिंधी समाज में हर्षोल्लास का माहौल

चेटीचंड महापर्व को लेकर पूरे सिंधी समाज में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है। समाजजन इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। श्रद्धालु भगवान झूलेलाल के प्रति अपनी आस्था प्रकट करने के लिए इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस पर श्रद्धा और भक्ति की होगी गूंज

चेटीचंड महापर्व सिंधी समाज के लिए विशेष महत्व रखता है। यह न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि समाज को एकजुट करने का अवसर भी प्रदान करता है। इस अवसर पर भगवान झूलेलाल की स्तुति, कीर्तन और सेवा कार्यों के माध्यम से भक्तजन अपने आराध्यदेव को नमन करेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES