भीलवाड़ा । संगिनी जेएसजी भीलवाड़ा मेन द्वारा महावीर जन्म कल्याणक पर हुई प्रतियोगिता 27 भव यात्रा नयसार से महावीर की यात्रा तक के परिणामों की घोषणा आज गांधीनगर स्थित निजी रिसोर्ट में की गई। संगिनी अध्यक्षा पुष्पा गोखरू ने बताया कि भ. महावीर स्वामी के सम्यक्त्व की प्राप्ति के बाद तीर्थंकर बनने तक कितने भव किये । आने वाली पीढ़ी को यह जानकारी हो कि हमारा जीवन किस तरह का हो ताकि हमारे भी भाव भ्रमण की यात्रा कम हो और हम भी मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसर हो । निर्णायक महेन्द्र पगारीया ने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने सभी प्रतिभागियों ने सुंदर प्रस्तुति दी । सचिव सीमा नाहर, सयोजक मधु लोढ़ा ने सभी की लिखी हुई अभिव्यक्ति को व्यक्त करते हुए बताया। संयोजक अरुणा पोखरणा ने बताया सभी प्रतियोगिता ने अपने सुंदर शब्दों से 27 भव की जानकारी दी और बताया प्रथम सिमरन जैन रही वही द्वितीय मधु जैन एवम् तृतीय शिखा नाहर रहे । प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब ने बताया की इसके अतिरिक्त विशेष सांत्वना पुरस्कार भी दिए जिसमे सुशीला छाजेड़, सुनीता पीपाड़ा, प्रगति चौधरी, प्रेक्षा मेहता, श्रुति जैन, उर्मिला चोरडिया,संजू बांठिया,पायल आंचलिया,अंजू भंडारी ,कुसुम पोखरण एवं ललिसत लोसर रहे ।मनीषा खजांची एवं सुरुचि कोठारी और प्रमिला गोखरू का पूर्ण सहयोग रहा।