भगवानपुरा 16 जनवरी ( श्याम सुंदर सोनी )भगवानपुरा कस्बे के लक्ष्मीनाथ भगवान मंदिर पर मकर सक्रांति के पावन पर्व पर राव महेंद्र सिंह चुंडावत द्वारा भगवान लक्ष्मी नाथ भग वान को छप्पन भोग लगाया गया इसमें गांव के कई भगत लोग शामिल हुए भगवान को भजन गाकर भोग के लिए आमंत्रित किया गया भजन कीर्तन के साथ सभी लोगों के साथ वितरित किया गया ।