भगवानपुरा (24 जनवरी 2024 श्याम सोनी ) भगवानपूरा कस्बे में ग्राम पंचायत में विगत चार दिन से चल रहे सामाजिक अंकेक्षण के चलते शनिवार क़ो मनरेगा लोकपाल रूपलाल शर्मा ने औचक निरीक्षण किया । शर्मा ने सामाजिक अंकेशन टीम के बी आर पी एवं वीं आर पी को प्रपत्र 1 से 7 के बारे में जानकारी दी एवं एसबीएम , पीएम आवास, एफ एफ सी एवं मनरेगा के रिकॉर्ड्स से सम्बंधित जानकारी लेकर पारदर्शीता पूर्ण कार्य करने के लिए निर्देश दिए । मौके पर कनिष्ठ तकनीकी सहायक नारायण लाल बेरवा सरपंच रत्नप्रभा चुण्डावत उपसरपंच पंकज शर्मा कनिष्ठ सहायक कैलाश चंद्र वैष्णव बीआरपी मुकेश कीर एवं पंचायत के सहयोगी जवरी लाल सोनी भैरु सिंह गहलोत भगवती लाल गुर्जर सहित कई लोग मौजूद रहे ।