भगवानपुरा। ग्राम भगवानपुरा में हर वर्ष की बात इस वर्ष भी कृष्ण जन्मोत्सव महापर्व धूमधाम से मनाया गया नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की . . . भजनो एवं कृष्ण भक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमो के साथ गाव के सभी मन्दिरो को दुल्हन से भी बढचढकर सजाया गया वही इस बार छोटे-छोटे बच्चों ने अपने घरों के बाहर भगवान कृष्ण की आकर्षक झांकियां सजाई । लोगों में अपार उत्साह देखने को मिला जहां न केवल बच्चे बल्कि उनके साथ साथ बडे बुढे सभी ने समूचे गांव के मंदिरों एवं जगह-जगह बनी आकर्षक झांकियो को देखने के लिए उमड़ पड़े । देर रात तक गांव के मंदिरों में भजन कीर्तन हुए जहां ” राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से ” जैसे भजन एवं महिलाओं ने गीत के माध्यम से भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया ओर झांकियों के दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया वहीं रात्रि 12 बजे बाद भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव सभी मंदिरों में मनाने के बाद आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया । स्मरण रहे इस दिन अधिकांश घरों में खीर पुड़ी और मालपुए बनाए जाते हैं ओर ग्रामीणों ने रात 12 बजे भगवान के भोग लगाकर प्रसाद के रूप में भोजन को ग्रहण किया ।