संजय चौरसिया
हरनावदाशाहजी।स्मार्ट हलचल|कस्बे में शुक्रवार से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य रूप में होने जा रहा है।मेला मैदान में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत शोभायात्रा से होगी, जिसमें कलश यात्रा विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।
सुबह 10 बजे शिवालय गुफा मंदिर से गाजे-बाजे और जयघोषों के साथ शोभायात्रा प्रारम्भ होगी। यात्रा विवेकानंद सर्किल, हाट चौक मुख्य बाजार, कुम्हार मोहल्ला, राजमंदिर चौक और शीतला माता चौराहा होकर बाग के बालाजी मंदिर पहुंचेगी।
बालाजी मंदिर प्रांगण में ही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू होगी, जिसका वाचन रामानंद संत आश्रम के महंत महामंडलेश्वर अभिराम दास त्यागी करेंगे।
कार्यक्रम पूर्णतः जनसहयोग से आयोजित है। मंदिर परिसर में आकर्षक और विशाल पांडाल सजाया गया है। आयोजन समिति और कार्यकर्ता तैयारियों में दिन-रात जुटे हुए हैं।
कस्बे में कथा को लेकर उत्साह का माहौल है और शोभायात्रा व कथा श्रवण के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है।













