भीलवाड़ा । अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी से सुखद सेवानिर्वती पर नरेंद्र शर्मा बोरायडा परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा के समापन पर पूजन, हवन के पश्चात दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक भागवत कथा के बाद आरती व प्रसाद वितरण किया गया । कथावाचक आचार्य हिमांशु भाई महाराज श्री धाम वृन्दावन ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे। परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है, तब तक मित्रता रहती है। सुनाया । सभी भक्तजन कथा में भावविभोर होकर नाचते झूमते हुए कथा का आनंद लेते रहे !!
महाराज श्री ने बताया की *बिनु हरि कृपा मिलही नहीं संता* भगवान की कृपा के बिना भगवद भक्ति सत्संग करवाने का अवसर नहीं मिलता हैं !! गुरु मां पद्मा जी ने भी जीवन में भक्ति का महत्व बताया । कथा के समापन पर आयोजक परिवार ने आचार्य हिमांशु जी महाराज का सॉल औढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया व सभी भक्त जनों का हाथ जोड़कर अभिनंदन आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर ,सुरेंद्र शर्मा, हेमेंद्र शर्मा, चौथमल शर्मा, वैभव दाधीच, कमलेश जोशी,बनवारी जोशी, ओम प्रकाश व्यास, श्याम सुंदर जोशी, ओम दाधीच, राघव दाधीच, भगवती त्रिपाठी, रमेश चंद्र शर्मा, प्रेमलता शर्मा, निशा शर्मा, राहुल जोशी, पल्लवी , मैना जोशी, सुशीला शर्मा, सरोज दाधीच, उत्कर्ष , सहित सैंकड़ों भक्तजन उपस्थित रहें ।