सी पी गोयल
बारां,5 जनवरी |स्मार्ट हलचल|स्व. श्री मुरलीधर साबू मेमोरियल ट्रस्ट, बारां द्वारा 5 जनवरी से 11 जनवरी तक होटल द श्री द्वारिका, बारां में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा।आज सुबह श्रीराम जानकी मंदिर से शुभम गार्डन तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलीं। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं ने यात्रा का आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संत गोविंद देवगिरी
महाराज पत्रकार वार्ता में कहा कि समाज को अपने मूल्यों के लिए मुखर होना होगा। आज युवाओं का रुझान फिर से धर्म और संस्कृति की ओर बढ़ रहा है, यह हमारे लिए शुभ संकेत है। इस अवसर पर दैनिक हाड़ौती संचार के प्रधान संपादक रितेश शर्मा
को भी प्रदान किया।
कथा का समय 05 जनवरी से 10 जनवरी : दोपहर 1.30 से 5.30 बजे तक वही रविवार 11 जनवरी : सुबह 9.30 से 1.00 बजे तक, होटल द श्री द्वारिका, पुलिस लाइन रोड के पास बारां आप सभी धर्मप्रेमीजन सपरिवार पधारकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।













