bhagwat story shri krishna
भागवत कथा के दौरान धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
पावटा, मनीष कुमार सैन
कस्बे की शिशु वाटिका में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बडी़ धूमधाम से मनाया गया। कथा के दौरान जैसे ही भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पाण्डाल नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान लोग झूमने नाचने लगे। भगवान श्रीकृष्ण के वेष में नन्हे बालक के दर्शनों के लिए लोग लालायित नजर आ रहे थे। भगवान के जन्मोत्सव पर तरुण समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य एवं आकर्षक झांकी सजायी गई। पूरे पाण्डाल को गुब्बारे एवं फूलों से सजाया गया। इस अवसर पर कथावाचक आशिष चतुर्वेदी ने कहा कि जब धरती पर चारों ओर त्राहि- त्राहि मच गई, चारों ओर अत्याचार अनाचार का साम्राज्य फैल गया। तब कंस का संहार करने के लिए भगवान कृष्ण ने देवकी के आठवें गर्भ के रुप में जन्म लिया। इस दौरान कथावाचक ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का वर्णन किया। तरुण समाज पावटा के सदस्य रूद्धांश मिश्रा ने बताया कि कथा के समापन पर 11 जनवरी को हवन एवं पूर्णाहुति के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। कथा के दौरान बडी संख्या में श्रृद्धालु उपस्थित रहे।













