रोहित सोनी
आसींद । भीलवाड़ा के आसींद से बड़ी खबर सामने आई है जहां आसींद थाना क्षेत्र के करजालिया ग्राम पंचायत के नारायणपुरा गांव में भाई और बहन बकरी चराने के लिए जंगल में गए थे। दोनो तालाब के अंदर मवेशी को पानी पिला कर बकरियों को बाहर निकाल रहे थे तभी भाई का पैर फिसला और वह डूबने लगा इसी बीच बहन भी भाई को बचाने तलाब में उतरी । इस हादसे के दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई। भाई बहन की डूबने से मौत की सूचना पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण तालाब के किनारे एकत्रित हो गए। वहीं स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों के शव तालाब से बाहर निकाल लिए गए। इस घटना में रतन पिता गोपाल कुमावत उम्र 18 वह प्रियंका पिता गोपाल कुमावत उम्र 20 की डूबने से मौत हो गई । सूचना पर आसींद थानाधिकारी सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। दोनो के शव को अपने कब्जे में लेकर आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया । कुछ देर बाद रतन कुमावत व बहन प्रियंका का डॉक्टर की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा । फिलहाल मौत की सूचना के बाद परिजनों में मातम छा गया। आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बहार सैकड़ो की संख्या में परिजन सहित ग्रामीण मौजूद है।