भीलवाड़ा । जिस भवन में किराए से पटवार कार्यालय चलता था उसी भवन का मालिक ही गुनहगार निकला जिसने पतवार भवन में आग लगाकर सारे दस्तावेज जला दिए । पुलिस ने इस मामले में आरोपित भवन मालिक को गिरफ्तार कर लिया है । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की बीते दिनों आसींद में पटवार घर का ताला तोड़कर आरोपित शिवलाल पिता हीरालाल सैन उम्र 50 वर्ष निवासी मेफलियास पुलिस थाना आसीन्द हाल निवासी चमनपुरा अहमदाबाद गुजरात ने आग लगा दी थी और राजस्व रिकार्ड को जला दिया । घटना को गंभीरता से लिया और आरोपित को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी हंसपाल सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई । टीम का गठन अति.पुलिस अधीक्षक रोशन पटेल सेक्टर सहाडा के निर्देशन में और पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश सोलंकी वृत आसीन्द के सुपरविजन मे किया गया ।
यह था पूरा मामला
27 सितंबर की सुबह करीब 4 बजे थाना आसीन्द पर सूचना मिली की आसीन्द कस्बे में ब्यावर चुंगीनाका स्थित किराये के मकान में संचालित पटवार घर में आग लग गई है । सूचना पर थानाधिकारी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने आस पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने से सरकारी दस्तावेज और रिकॉर्ड जलकर राख हो गए । इस पर आसींद पटवारी प्रहलाद सिंह गुर्जर ने थाने में मामला दर्ज करवाया और बताया की वार्ड नं. 22 में शंकरलाल पिता हीरालाल सेन के मकान में पटवार भवन किराये पर संचालित है। 28 सितंबर की रात में पटवार भवन का ताला तोडकर किसी ने आग लगा दी । उक्त आगजनी की घटना में पटवार हल्का का लगभग सारा रेकॉर्ड जल गया । पुलिस ने इस मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए जांच शुरू की । आस पास लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला । कॉल डिटेल के आधार पर तकनीकी साक्ष्य जुटाये और घटना को अंजाम देने वाले को चिन्हित किया तो पता चला की भवन मालिक ही इस कांड में शामिल है जिस पर आरोपित शिवलाल सैन को डिटेन किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया की उसके भाई के साथ उसका संपति संबंधी विवाद है। इस कारण आग लगाने की घटना को उसने अंजाम दिया । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल को जब्त किया । पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है ।
टीम में शामिल कार्मिक
उक्त कार्यवाही में आशीष मिश्रा स. उ. नि. साईबर सेल भीलवाडा, हैड कांस्टेबल श्रवण लाल आसींद थाना, कांस्टेबल मुलसिहं (आसूचना अधिकारी), महेन्द्र सिंह, विकास कुमार, नरपत सिंह, पिन्टु कुमार साईबर सेल, दीपक कुमार साईबर सेल ने सहयोग दिया ।