भीलवाड़ा 25 अगस्त / सुभाष नगर भाईचारा कमेटी की मासिक बैठक अध्यक्ष नाहर खां कायमखानी की सदारत एवं संयोजक शहजाद खान के मुख्य आतिथ्य में रविवार को भदाली खेड़ा नई बस्ती में आयोजित की गई ।
बैठक में कमेटी के रजिस्ट्रेशन बाबत चर्चा हुई जिसमें संस्था विधान के लिए शहजाद खान की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की संविधान निर्माण समिति का गठन किया गया जिसमें नाहर खां और फखरुद्दीन शेख को सदस्य बनाया गया है, यह समिति एक माह में संस्था के मूल उद्देश्य, भविष्य की कार्य योजना और संस्था के संविधान को राजस्थान संस्थाएं रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1958 के तहत तैयार करेगी । संस्था के कोषाध्यक्ष फखरुद्दीन शेख ने बताया कि कमेटी के विस्तार के लिए सुभाष नगर मलाण क्षेत्र के निवासी हर घर के परिवारों से एक व्यक्ति को कमेटी का सदस्य बनाया जाएगा । बैठक में सरफरस्त मोहम्मद खां पठान, नायब सदर फूल मोहम्मद, बाबू भाई मंसूरी, फौजदार खां, सलीम दीवान आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।