दिलखुश मोटीस
केकड़ी (अजमेर)_ स्मार्ट हलचल/सावर थाना क्षेत्र के मेहरूखुर्द गांव में आस्था को ठेस पहुंचाने वाला मामला सामने आया है। गांव में सदियों पुरानी भैरुजी महाराज की प्रतिमा को जेसीबी मशीन से तोड़ने और मलबा उठा ले जाने का आरोप पुजारी सत्यनारायण मीणा ने लगाया है। उन्होंने सावर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए अजमेर डीएसपी को शिकायत देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुजारी ने बताया कि यह प्रतिमा उनके पूर्वजों द्वारा स्थापित की गई थी और गांव में यह स्थान आस्था का बड़ा केंद्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि 29 जून की रात चंद्रप्रकाश मीणा उर्फ पप्पू मीणा और उसके साथियों — दुर्गा देवी गुर्जर, राधा गुर्जर, रामप्रसाद गुर्जर, महेश योगी, विमला गुर्जर, चंता गुर्जर, सांवरलाल गुर्जर, चेतन कहार, सांवरा कहार, हरीओमनाथ, चंद्रशेखर सिंह, दरियावनाथ, फोरू नाथ — ने जेसीबी मशीन बुलवाकर चबूतरा तोड़ डाला और मलबा ट्रैक्टर व डंपर में भरकर ले गए।
थाना चुप, डीएसपी से उम्मीद
पुजारी सत्यनारायण मीणा ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में सावर थाने में रिपोर्ट दी थी, लेकिन अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पुलिस का रवैया उदासीन बना हुआ है। इसके बाद उन्होंने डीएसपी से मुलाकात कर मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस बोली – तोड़फोड़ नहीं हुई
सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा का कहना है कि “कोई प्रतिमा या चबूतरा नहीं तोड़ा गया है, फिर भी मामले की जानकारी दीवान से लेकर आगे जांच की जाएगी।”