भरत सिंह कटारिया
मेले की तैयारियों में ग्रामीण जुटे हुए और पुर्व संध्या पर होगा जागरण
ककराना/:-स्मार्ट हलचल| चंवरा किशोरपुरा गांव की भैरुं घाटी में स्थित आराध्य देव खुतड़मल भैरुंजी महाराज का मेला मकर संक्रांति पर बड़ी धूम-धाम से भरेगा । सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि मेले की तैयारियां अन्तिम चरण में है । श्रद्धालूओं से मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया गया है।राजेश खटाणा किशोरपुरा ने बताया कि इस बार मेले में कब्बड्डी,लम्बी कूद,उंच्चीकुद, घोड़ी दौड़,ऊंट दौड़,कुश्ती दंगल सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया है।अन्तिम कुश्ती 21000 हजार रुपए की होगी। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर रात्रि में भजन संध्या होगी । मेले को लेकर बाहर से दुकानदारों का आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मेले में विजेताओं को भामाशाह रियासत ग्रुप के संचालक सुमेर सैनी एवं ग्राम पंचायत के द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर किशन सिंह शेखावत,राजेश खटाणा,विनोद कुमार अध्यापक,प्रदीप खटाणा,रुपा खटाणा,कृष्ण सैन, विकास खटाणा,मामराज खटाणा,लीलाराम खटाणा,भरत सैन,दलीप चन्देला,विक्रम खटाणा,सोनू कुमावत,मुकेश खटाणा सहित कई लोग मौजूद रहे ।


