जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड मुख्यालय स्थित झालरा महादेव मंदिर परिसर में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के दुसरे दिन शुक्रवार रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया इस अवसर पर आयोजन कमेटी की और से विधायक सहित अन्य अतिथियों साफा बंधवाकर के स्वागत किया गया ।प्राचीन झालरा महादेव मंदिर के 1008 वे स्थापना दिवस के अवसर पर झालरा महादेव व्यायामशाला एवं मंदिर विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के दुसरे दिन शुक्रवार को आयोजित मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी कस्बे तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों ने भोलेनाथ के दर्शन के पश्चात मेला क्षेत्र में लगी दुकानों पर खरीददारी करने के साथ ही डोलर, चकरी,झुले झुलने का आनंद लिया इस अवसर पर आयोजित विशाल भजन संध्या में युवराज वैष्णव एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई दुसरे क्षैत्रिय विधायक लालाराम बैरवा ,प्रधान प्रतिनिधि विजेन्द्र सिंह राठौड़, सरपंच संपत माली, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजमल माली,सालरियाकला सरपंच प्रतिनिधि चांदमल पारीक,उप सरपंच देबी लाल माली,मेघरास सरपंच सांवर मल सेन, बबराणा सरपंच प्रतिनिधि गणेश जाट, रायला भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर पारीक, शाहपुरा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, महावीर सैनी सहित अन्य अतिथियों का मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक लाला बाबू भट्ट,प्रशिक्षक ओमप्रकाश खोईवाल, सुरेश माली, शंकर माली ,केलाश माली, मदनलाल, तथा केलाश द्वारा अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर के एवं साफा बंधवाकर कर के स्वागत किया गया । भजन संध्या का आगाज गायक युवराज वैष्णव ने गणपति वंदना के साथ किया इसके पश्चात “म्हारो सावरियो कर देले लो सेट वो , दर्शन कर लो मा का शेर आया,राम आएंगे आज मेरी झोपडी के भाग खुल जाएंगे, सहित अन्य भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए श्रोताओं को देर रात भक्ति रस धारा में डुबोए रखा म्हारो सावरियो कर देले लो सेट वो , दर्शन कर लो मा का शेर आया,राम आएंगे आज मेरी झोपडी के भाग खुल जाएंगे, सहित अन्य भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए श्रोताओं को देर रात भक्ति रस में डुबोए रखा साथ ही हास्य कलाकार ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते उपस्थित जनसमूह को खूब गुदगुदाया व नृत्यांगना ने अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम के दौरान ही मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा भजन गायक पार्टी के सदस्यों का सम्मान किया गया ।