ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने दो वर्षो के कार्यकाल में विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्टार्ट-अप सेक्टर में उल्लेखनीय प्रगति की है। जल, सिंचाई, चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओ में सुविधाओ का दायरा बढ़ाया गया है। बुनियादी सुविधाओ में सुधार करते हुए अनेक नवीन सड़के बनाई जा रही है। भारी बारीश से किसानो की फसल को हुए नुकसान पर विशेष राहत पैकेज देकर उनके घावों पर मरहम लगाने का काम किया है। भजनलाल सरकार द्वारा चुनाव पूर्व जनता से किए अधिकांश वादो को पूरा करके दिखाया है। विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में विकास के अनेक कार्य पूर्ण किये गये है तथा अनेक कार्य प्रगतिरत है। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या गुरूवार को ग्राम पंचायत मानपुरा, सेमलपुरा, आंवलहेड़ा, नगरी व पाल में विकास रथ के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर बस्सी मण्डल अध्यक्ष गोपाल चोबे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भंवर सिंह खरडीबावडी, मदनदास वैष्णव, पूर्व मण्डल महामंत्री रामेश्वर धाकड़, सत्यनारायण वैष्णव सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।


