Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़भजनलाल सरकार के सफलतम 2 साल.....??

भजनलाल सरकार के सफलतम 2 साल…..??

ओम जैन

स्मार्ट हलचल|प्रदेश की सरकार अपने 2 साल पूरे होने पर जश्न मना रही है, इन दो सालों को सरकार सफलतम बता रही है, जगह जगह इनके विधायक मंत्री प्रेस वार्ता ओर कार्यक्रमों से लोगों को बता रहे कि हमारे 2 साल सफलतम रहे, उपलब्धियां गिनाने में सभी पूर्ण रूप से व्यस्त है, लेकिन क्या वास्तव में इस सरकार के ये 2 साल सफलतम रहे है यह सोचने को हर किसी को मजबूर कर देता है।

शिक्षा के क्षेत्र मे…?

बात शिक्षा की करे तो बरसो से बिगड़ी व्यवस्था सुधारने में इस सरकार ने भी अभी तक कोई ऐसा कदम नही उठाया जिससे कि आमजन को फायदा मिल सके, झालावाड़ के पिपलोद में 25 जुलाई 2025 को छत गिरी ओर 7 मासूम की जान चली गई, हुआ क्या कुछ दिन होहल्ला उसके बाद कुछ नही, प्रदेश के आधे से ज्यादा सरकारी स्कूलों की हालत आज भी जर्जर है क्या कुछ हुआ वहाँ पर कुछ नही, ओर बात निजी स्कूलों की करे तो नेता तो हमेशा इन पर मेहरबान रहे और आगे भी रहेंगे, अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता बस यही उक्ति यहाँ उचित लगती।

पंचायती राज में खुलकर भ्रष्टाचार

जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार में पंचायतीराज में खुलकर भ्रष्टाचार हुआ और हो रहा है, कई सचिव सरपंच पकड़ाए लेकिन सुधार कुछ भी नही हुआ ना कोई कड़ा कदम, कई ग्राम पंचायतों में सरकारी जमीनों, पट्टो, निर्माण कार्यो में खुलकर लूट लेकिन सब चुप।

स्वच्छता में तो पीएम के अभियान को रखा ताक में

स्वच्छता की बात करे तो देश मे राजस्थान लिस्ट में नीचे से जरूर पहले दूसरे नम्बर पर आ सकता है, देश के प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को तो राजस्थान में जैसे ताख में रख रखा हो, हर जगह गंन्दगी के अंबार, स्वच्छता रथ खुद बीमार पड़े, पंचायते सफाई कर्मियों को पैसे नही दे रही, कही नगर परिषद तो कही पंचायतों के बाहर कचरा डाल प्रदर्शन लेकिन स्वच्छता में राजस्थान शुरू से पिछड़ा रहा और अभी भी यही हाल।

बजरी तो किंग माफियाओं के हाथों में, खुली लूट आगे तक पहुँच रहा पैसा

बजरी में प्रदेश की जनता बेमौत मारी जा रही है, क्योकि आका ने इसकी कमान प्रदेश में अधिकांश जगहों पर विधायको को दे रखी है, कोई बिल्टी रॉयल्टी नही बस विधायको की पर्ची ओर सब काम हो जाता, 4 गुना से भी अधिक पैसे देने को आमजन मजबूर लेकिन रहना पड़ेगा भाई मजबूर ही क्योकि सारा पैसा विधायको की जेब मे थोड़े ना रहता यह तो जयपुर तक पहुंचता है, हर महीने राजकुमार आता है वसूली करने बस विधायको से मिला वसूली की ओर रवाना, ये हालात है प्रदेश में डबल इंजन सरकार के।

विकास में किसी भी विधानसभा में बड़ी उपलब्धि नही

भजनलाल सरकार वैसे तो सफलतम 2 वर्ष के बड़े बड़े दावे कर रही लेकिन प्रदेश की ऐसी कोई विधानसभा नही जहाँ कोई विशेष उपलब्धि हांसिल की है, बस रूटीन के काम हो जाए वही बड़ी बात हो रही यहाँ तो।

गहलोत सरकारी की योजनाएं अटकी

प्रदेश में भजनलाल सरकार आने के बाद एक काम जरूर किया कि गहलोत सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाए जिन्हें बीच भंवर में अटका दिया, अधिकांश जगह इनके नेताओ की लड़ाई में जनता का नुकसान सरकार कर रही, अगर योजनाए पूरी करते तो ना गहलोत सरकार का नाम होता ना ही उनको कोई फायदा होता, लाभ तो प्रदेश की जनता को मिलता लेकिन फिर भी कार्य और योजनाए अटकी।

युवा नोकरी के लिए, किसान खाद के लिए भटक रहे

प्रदेश में आज भी योग्य युवा नोकरी के लिए भटक रहे और नोकरी नही मिलने पर जो युवा लाइन से भटक गए वो गलत काम मे अपना जीवन बर्बाद कर रहे, इससे लूट, चोरी, अपहरण, मर्डर जैसी घटनाएं बढ़ी है। वही अन्नदाता के ऐसे अच्छे दिन ला दिए कि वह खाद के लिए भटक रहा, सहकारिता मंत्री के जिले में ही भूमिपुत्रों के हाल बेहाल है तो पूरे प्रदेश की तो क्या ही बात करे, लेकिन इनकी सुनने वाला कौन।

क्राइम बढ़ा, कानून के हाथ नेताओ ने दबोच रखे

प्रदेश में कहने को तो लोकतंत्र है, लेकिन नेताओ की तानाशाही आज भी खत्म नही हुई, जहाँ कानून काम करना चाहता वहाँ यही भ्रष्ट नेता उनपर दबाव बनाकर उनका हाथ खींच लेते है, अगर पुलिस सही काम करके किसी को पकड़ लाती है तो फिर छुड़वाने नेताजी थाने तक पहुंच जाते ये हाल है और बात हम जीरो टॉलरेंस की करते है।

सड़को पर निकलो तो लगता ही मंगल ग्रह पर आ गए

अगर किसी प्रदेश में विकास की बात आती है तो सबसे पहले वहाँ की सड़कें देखी जाती है, अगर प्रदेश की सड़कें देखी जाए तो कोई भी जिला हो या स्मार्ट सिटी सभी जगह सड़को के हालात इतने खराब की इनपर गुजरो तो पेट का पानी नही पूरा आदमी ही हिल जाता है, गांवों की तो क्या बात करे यहाँ के रास्ते तो जैसे मंगल ग्रह के दर्शन करवाते है, हमे चालान तो ऑनलाइन बनाने है लेकिन सड़को के हालात नही सुधारने क्योकि चालान से तो लक्ष्मी की आवक है, सड़के बनाकर ओर सही करके क्यो राजस्व का नुकसान करें।

सुनवाई किसकी हो रही?

प्रदेश में सिर्फ जनता ही दुखी नही है भजनलाल जी, आपके कार्यकर्ता जनता से ज्यादा दुःखी है, हमने कुछ क्षेत्रों से भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओ से बात की तो उनका कहना है कि हमारी तो कोई सुनने वाला नही जबकि बरसो से हम पार्टी की जाजम उठाते आये है, ना हमारी जनप्रतिनिधी, विधायक सुनते ना विधायको की मंत्री सुन रहे ना मंत्रियों की आगे सुनवाई हो रही तो सब राम भरोसे चल रहा है। फिर सफलतम 2 वर्ष नही हो सकते सीएम साहब उसे संघर्षतम 2 वर्ष करना ज्यादा उचित होगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES