भजनलाल सरकार का आमजन को बड़ा झटका, अब प्रदेश में मकान, दुकान और दफ्तर लेना महंगा, जमीनों की रजिस्ट्री हुई महंगी: पूर्व मंत्री जाड़ावत।
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा की राज्य की भजनलाल सरकार ने आमजन को बड़ा झटका दिया है, अब राजस्थान में मकान, दुकान और दफ्तर लेना, जमीनों की रजिस्ट्री करना महंगा हो गया है। उन्होंने कहा की राजस्थान में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद अप्रेल में डीएलसी दरों में वृद्धि की गई थी। डीएलसी दरों में 10 फीसदी का इजाफा किया था। इस तरह दूसरा मौका है जब दरें बढ़ाई हैं।जिन स्थानों की डीएलसी दरों में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है वहां 50 लाख रुपए कीमत के एक मकान या भूखंड की रजिस्ट्री करवाने पर पुरुषों को 66 हजार रुपए ज्यादा, जबकि महिला के नाम पर रजिस्ट्री करवाने पर 56 हजार 250 रुपए ज्यादा देने होंगे।
उन्होंने कहा की मोदी सरकार में महंगाई की मार ने आमजन का जीना दुश्वार कर रखा है भाजपा सरकार के शासन में आए दिन बढ़ रही महंगाई ने आमजनमानस की कमर तोड़कर रख दी है अब भजनलाल सरकार ने भी मोदी सरकार की तरह आमजन को महंगाई का अहसास कराने के लिए वर्ष में 2 बार डीएलसी दर बढ़ाकर राजस्थान की जनता पर कुठाराघात किया है।