गजानंद जोशी
पंडेर,सेवा पखवाड़े के तहत किया श्रमदान एवं मरीज को फल वितरित,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वे जन्मदिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले सेवा पखवाडा अभियान के तहत शनिवार को भोपाली माता मंदिर परिसर में भाजपा ग्रामीण मंडल जहाजपुर के नेतृत्व में श्रमदान एवं मरीजो को फल वितरित किये गये,पंडेर के भोपाली माता के स्थान पर सभी कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर श्रमदान किया साथ ही स्वच्छता का संकल्प लिया,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मांगीलाल जैन ने बताया सेवा पखवाडे के दौरान पंडेर भोपाली माताजी के श्रमदान करने के साथ ही पंडेर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजो को फल वितरित किए गए वहीं हॉस्पिटल स्टाप को भी फल वितरित किए मंडल अध्यक्ष जैन ने बताया प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़े के तहत देश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिसमें स्वच्छता,ब्लड डोनेशन कैंप,पौधारोपण,मरीजो को फल वितरित,गरीबों को भोजन,देश के महापुरुषों का सम्मान,सहित कई बड़े कार्यक्रमआयोजित हो रहे हैं,इसी कड़ी में जहाजपुर ग्रामीण मंडल की ओर से श्रमदान एवं फल वितरित का आयोजन किया गया,इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मांगी लाल जैन,ज्ञानचंद कंजर,पूर्व किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजकुमार धाकड़,चंद्रेश जोशी,कैलाश चंद्र तिवारी,गजानंद जोशी,बद्री कंजर,पीलू धाकड़,नारायण धाकड,भेरू धाकड़,शिव प्रकाशकंजर,सुरेश कंजर,गोपाल बेरवा,संजीत कंजर,सर्बिन कंजर आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


