रोहित सोनी
आसींद । आसीन्द नगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिफिन बैठक का आयोजन नगर के 11 बूथ केन्द्रों का बुथ संख्या 96 पर रॉयल वाटिका पर आयोजन किया गया। विधायक जब्बर सिंह साँखला ने बताया कि कार्यकर्ताओं में एकझुटता और पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए नए लोगों को पार्टी से जोड़ना ही टिफिन बैठक का उद्देश्य है तथा पार्टी की रीति नीति एवं आगामी पार्टी की स्थापना दिवस एवं आगामी कार्य योजनाओं को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। आसींद नगर मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह तँवर ने बताया कि टिफिन बैठक का अर्थ सिर्फ टिफिन खाना ही नहीं इस बैठक के माध्यम से इस तरह की अनौपचारिक बैठकें करते रहना है अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर पार्टी की ताकत बढ़ानी है। आसीन्द ग्रामीण मंडल अध्यक्ष फोजमल गुर्जर ने आए हुए पदाधिकारी का आभार ज्ञापित किया। मंच संचालन महामंत्री पहलाद राय शर्मा ने किया। इस मोके पर पालिकाध्यक्ष देवी लाल साहू, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, समन्वय संयोजक तेजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।