भीलवाड़ा 16 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा देश को सर्वांगीण विकास और निरंतर ऊंचाइयों की ओर ले जाने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से सेवा पखवाड़े का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर बुधवार प्रातः 11 बजे रक्तदान शिविर के माध्यम से किया जाएगा।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन सेवा के इस महनीय उपक्रम रक्तदान के द्वारा पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे। इसके अलावा आगामी 15 दिन में जिले भर में स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम, स्वास्थ्य शिविर, डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन, प्रबुद्ध वर्ग संवाद, विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान, वोकल फॉर लोकल का प्रचार, पुस्तक वितरण, सांसद खेल प्रतियोगिता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती कार्यक्रम आदि आयोजन भी होंगे। जिनमें जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता सहभागिता निभाएंगे।