पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । बड़लियास थाना क्षेत्र के भाकलिया में बजरी माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है,रविवार को बजरी से भरे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल के भाई कैलाश चंद्र बैरवा ने बताया कि मेरा भाई दिनेश लाल बैरवा पिता जमना लाल बैरवा उम्र 25 निवासी भाकलिया आज खेत में फसलों की पिलाई करके बाइक से अपने घर जा रहा था इसी दौरान भाकलिया में ही बजरी से भरा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर आया और उसने मेरे भाई को टक्कर मार दी।और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेके मौके से भाग गया। हमारे क्षेत्र में बजरी वालों का बहुत आतंक है,गांव वालों के कहने पर भी हमारी कोई सुनवाई नहीं होती ,आए दिन बजरी से भरे ट्रैक्टरों की वजह से एक्सीडेंट होते रहते है । वहीं घायल की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।













