Homeभीलवाड़ाभांकरोटा अग्निकांड- दर्द और खोफ के वो पल, चंद मिनट में सब...

भांकरोटा अग्निकांड- दर्द और खोफ के वो पल, चंद मिनट में सब कुछ बदल गया, 5 महीने पहले बंसीलाल के बेटे की मौत, अब खुद बंसीलाल हादसे का शिकार

सांवर मल शर्मा

आसींद – शुक्रवार को हुए भांकरोटा अग्निकांड में बरसनी ग्राम पंचायत क्षेत्र के रूपपुरा निवासी बंसीलाल के परिजनों का दर्द पहाड़ स्वरूप हो गया है बंसीलाल के बेटे की मौत के आंसू सूखे भी नही थे के भांकरोटा अग्निकांड ने बंसीलाल की पत्नी टेमु देवी को एक ओर दर्द दे दिया । टेमु ने बताया की परिवार में एक लड़का व एक लड़की है वही लड़का बीमारी के चलते 5 महीने पहले खो चुकी हूं वही अब एसएमएस अस्पताल जयपुर के बर्न आईसीयू के बाहर पति के लिए ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रही है ।

वही बंसीलाल के घर रूपपुरा निवास पर मिलने वालों का कुशलक्षेप पूछने वालो का तांता लगा हुआ है बंसीलाल की बूढ़ी माँ उगमी देवी का इस हादसे के बाद रो रो कर बुरा हाल हो चला है बताती है एक पोते को पहले ही खो चुकी हूं वही पोती ज्योति की अभी तक शादी नही हुई है ऐसे में परिवार में मानो दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है माँ उगमी देवी ने बताया कि बेटे के साथ एक साथी और था जो गाड़ी चला रहा था दूर हो रहे धमाकों के चलते साथ बैठे हुए नीचे कूद गए वही बेटे बंसीलाल बिना लकड़ी के नीचे समय पर नही कूद पाने के चलते हादसे का शिकार हो गया ।

पत्नी टेमु को पति के बारे में कुछ पूछते है तो दर्द से भर उठती है । कुछ देर बाद आंखों से आंसू पोछकर रुँधे गले से कहती है 5 महीने पहले 18 साल के जवान बेटे को खो चुकी हूं और अब पति के साथ ये हो गया है।

बंसीलाल पूर्व में डंपर चलाते थे –

टेमु के पति बंसीलाल डंपर चालक थे वर्ष 2009 में एक दिन करंट की चपेट में आ गए और रीढ़ की हड्डी खराब हो गई चलने में परेशानी होने लगी । धीरे धीरे सुधार होने लगा उसके बाद डंडे के सहारे चलने लगे । लगातार नही चल पाते थे लेकिन बैठकर करने वाला काम करने लगे थे और कहते थे अब में वापस गाड़ी चला लूंगा मगर शुक्रवार सुबह पता चला कि वे जल गए । एसएमएस पहुँचे तो उनकी हालत के बारे में पता चला ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES