भीलवाड़ा(लकी शर्मा)।भीलवाड़ा संजय कॉलोनी, पारीक छात्रावास के सामने स्थित कालिका माता मंदिर (दाता हुकुम) वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है। इस मंदिर में 85 वर्षीय बुजुर्ग माता हरकु बाई रोज़ाना पंखी डालती हैं, जिससे बच्चों की नज़र उतारने और मानसिक राहत में लोगों को बड़ा लाभ मिलता है।
हर दिन दूर-दराज़ से बड़ी संख्या में भक्त इस मंदिर में अपनी मन्नत मांगने आते हैं और मनोकामना पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाते हैं। यह मंदिर सिर्फ आस्था का स्थल नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक ऊर्जा केंद्र बन चुका है।
हाल ही में बारिश के मौसम को देखते हुए बुजुर्ग माता राम हरकु बाई ने कॉलोनी निवासी ललित व्यास से आग्रह किया कि बारिश में भीगते भक्तों को कुछ राहत दी जाए। माता के इस आव्हान को गंभीरता से लेते हुए ललित व्यास ने मंदिर प्रांगण में लोहे की चद्दरों से छाया की व्यवस्था करवाई।
अब बारिश हो या तेज धूप, श्रद्धालु सुरक्षित छाया में पूजा-अर्चना कर सकेंगे। भक्तों ने इस पहल की सराहना करते हुए ललित व्यास और माता राम के सेवाभाव को नमन किया है।