सीकर। सीकर के खाटूश्यामजी में पुलिस ने चोरों के ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जिसमें बाप-बेटा और बहू शामिल हैं। पुलिस ने गिरोह के 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पति-पत्नी और रिश्तेदार भी शामिल हैं। गिरोह की महिलाएं एक ग्रुप बनाकर टारगेट के तहत चारों ओर फैल जाती हैं। इसके बाद उन्हें बातों में लगाकर उनसे सोने की चेन गायब कर देती हैं। मौका पाकर वहां से फरार हो जाती हैं, या फिर वारदात करने के तुरंत बाद अपने पुरुष साथियों को चेन सौंप देती हैं, जिससे कि यदि महिलाएं पकड़ी भी जाएं तो उनसे चेन बरामद न हो सके। नए साल के मौके पर पुलिस ने प्लानिंग के तहत भीड़ से इन सभी आरोपियों को दबोचा। एसएचओ पवन कुमार चौबे ने बताया पूर्व में एकादशी और मासिक मेले के दौरान चैन स्नेचिंग, जेब काटने की कई घटनाएं सामने आई थी । ऐसे में इस बार नए साल के मौके पर डीएसटी टीम के इंचार्ज वीरेंद्र यादव, कैलाश चंद यादव और टीम के साथ मिलकर प्लानिंग की गई । दर्शनों के एंट्री एरिया से लेकर एक्जिट एरिया तक सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया । जिन्होने पूर्व में हो चुकी घटनाओं के तरीके कर नजर रखी जैसे ही पुलिस को कुछ संदिग्ध नजर आया उसके आधार पर पुलिस ने गैंग को लोगो को हिरासत में ले लिया । पूछताछ में उन्होंने इस तरह की वारदातो को करना कबूल किया ।













