भीलवाड़ा/अजमेर तिराहा स्थित भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में जिला पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें भामसं के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। ये जानकारी देते हुए जिला मंत्री हरीश सुवालका ने बताया की बैठक रजनी शक्तावत की अध्यक्षता व प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डाबी के आतिथ्य में की गई। जिसमें 30 व 31 अगस्त को भीलवाड़ा में युवा अभ्यास वर्ग, 13 व 14 सितंबर को खाटुश्याम जी में होने वाले महिला अभ्यास वर्ग सहित पर्यावरण संरक्षण को लेकर 28 अगस्त पर्यावरण दिवस मनाए जाने और हर कार्यकर्ता द्वारा एक एक पौधा लगाने और सार संभाल की जिम्मेदारी पर भी चर्चा की गई। जबकि 17 सितंबर को विश्वकर्मा दिवस को राष्ट्रीय श्रम दिवस घोषित करने को लेकर 01 सितम्बर जिलास्तर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही भामसं से जुड़े अन्य संगठनों की विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर व में दिल्ली में होने वाले बड़े प्रर्दशन की तैयारी व रूपरेखा को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में विजय सिंह बाघेला (प्रदेश उप महामंत्री), दिलीप टांक (सह संभाग संगठन मंत्री) ने भी आगामी कार्यक्रमों को लेकर अपने सुझाव रखे। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, कमलेश हाड़ा, शंभुलाल तेली, भेरूलाल बैरवा, दिनेश भट्ट, माया प्रजापत, अंकित जोशी, महेश पारीक, देवेन्द्र वैष्णव, राजेश चतुर्वेदी, राजेश जीनगर, मान सिंह, कन्हैयालाल माली आदि मौजूद रहे।