राजेश कोठारी
करेड़ा – उप खंड क्षेत्र के ज्ञानगढ़ गांव में भामाशाह अभिषेक टांक के जन्मोत्सव पर विद्यार्थियों को बेग व शिक्षण सामग्री वितरण की गई जानकारी के अनुसार ज्ञानगढ़ निवासी अभिषेक टांक पिता कन्हैयालाल टांक ने 15 अगस्त को अपने जन्म दिवस को सदता पूर्ण मनाते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोर का बाडीया के विद्यार्थियों को बेग व शिक्षण सामग्री वितरण की गई टांक ने बताया कि वह हर वर्ष अपने जन्मोत्सव पर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जरुरतमंद छात्रों को शिक्षण सामग्री वितरण करते हैं साथ ही 15 अगस्त 2024 को उनके जन्मोत्सव पर उन्होंने ज्ञानगढ़ में लाइब्रेरी की घोषणा की थी जो पिछले 10 माह से ज्ञानगढ़ गांव में संचालित है जो छात्रों के लिए निशुल्क संचालित की जा रही है ग्रामीणों ने अभिषेक टांक कि इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की है